At least 38 people died Wednesday in the "bloodiest" day of Myanmar's crisis, the United Nations said, as the military junta defied growing international condemnation of its coup with a violent crackdown that the US said left it "appalled and revulsed." Myanmar has been in turmoil since 1 February when the military ousted and detained civilian leader Aung San Suu Kyi, ending the nation's decade-long experiment with democracy and sparking daily mass protests.
म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 38 लोग मारे गए. स्विट्जरलैंड में संयुक्त राष्ट्र की एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को हुए प्रदर्शन के दौरान 38 लोग मारे गए. ये आंकड़ा इस संबंध में मिलीं अन्य रिपोर्टों से मेल खाता है, लेकिन देश के भीतर इन आंकड़ों की पुष्टि करना मुश्किल है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि ऐसा लगता है कि सुरक्षा बल प्रदर्शनकारियों पर सीधे गोलियां चला रहे हैं।
#MyanmarMilitaryCoup #ViolentProtest #OneindiaHindi